- लकड़ी आढ़तियों ने ठेकेदार के लगाये बोर्डों को फाड़ा
जनवाणी संवाददाता |
पुरकाजीः पुरकाजी में जिला पंचायत प्रकोष्ठ ट्रांसपोर्ट शुल्क वसूली ठेके को लेकर विवाद फिर से उत्पन्न हो गया है। किसानों से शुल्क के नाम से ढाई सौ रुपये की वसूली की जा रही थी। सूचना पर मौके पर पहुचे लकड़ी आढ़तियों ने ठेकेदार द्वारा लगाए गए बोर्ड फाड़ दिए। ओर जमकर हंगामा कर किया।
हंगामे की सूचना पर पहुची, पुलिस ने शुल्क वसूल रहे तीन युवकों को थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों से वार्ता के बाद पी डब्लयूडी से लिखवाकर ओर जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही ठेका चालू करवाने की बात कहकर फिलहाल वसूली को रुकवा दी गई।
पुरकाजी खड़कावाला बाग और भूराहेड़ी कट पर प्रतिवर्ष जिला पंचायत प्रकोष्ठ ट्रांसपोर्ट शुल्क वसूली के नाम से कुछ लोग बेरियर लगा कर बैठ जाते हैं। जिन का विरोध लक्कड़ मंडी में लकड़ी लाने वाले किसान और लकड़ी आढ़ती करते हैं।
शुल्क करने वालों पर कागजात पूरे न होने पर पुलिस उन्हें भगा देती है। सोमवार को ठेकेदार फिर किसानों से वसूली करने लगे जिनकी सूचना लकड़ी आढ़तियों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर हंगामा किया और किसानों ने उनके बोर्ड फाड़ दिए, हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और वसूली करने वाले लोगों को थाने ले आई।
जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों से बात करने के बाद फिलहाल वसूली को रोक दिया गया है। इस मौके पर विक्रम सिंह राणा भारत भूषण खुल्लर, सलीम सलमानी, नवदीप सिंह, सुनील भैया, इरफान, कल्लू मेंबर, मुजाहिद, अफसर, साजिद आदि लोग मौजूद रहे।