Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarउत्तराखंड में एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

- Advertisement -
  • हरिद्वार सहित अन्य जिलों के व्यापारियों में सरकार के प्रति नाराजगी
  • चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।
कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से हरिद्वार सहित अन्य जिलों के व्यापारियों में नाराजगी उत्पन्न है।

वर्तमान समय में प्रदेश के भीतर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है लेकिन राज्य सरकार ने यह पहले ही तय कर दिया था कि अभी फिलहाल कोई छूट प्रदेश में नहीं दी जाएगी।जिसका असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में 1 जून तक लागू करना कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 8 जून तक कर दिया है।

पहले के मुकाबले इस सप्ताह में सरकार ने छूट के दायरे को बढ़ा दिया है। क्योंकि इस हफ्ते में 2 दिन परचून की दुकान खोलने का निर्णय लिया है।

1 जून और 5 जून को परचून की दुकान है सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खोली जाएंगी। इसके अतिरिक्त 1 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकान है भी खुले रहेंगी।

इन सबके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments