जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इस लिए त्यौहारों के दौरान कोरोना गाइड्स लाइन का अनुपालन अवश्य किया जाए। वे गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, इस लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने त्यौहारो के मद्देनजर साफ सफाई पर विशेष जोर दिया और कहा कि इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासर अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने पुलिस लाइन सभागार में धर्मगुरुओं, गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों विभागीय अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी है और कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए इसके प्रति कोई ढिलाई न बरती जाए जिलाधिकारी ने कहा कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में ही त्यौहार मनाएं जाए।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क का प्रयोग अवश्य करें और अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोते रहें। जिलाधिकारी ने कहा के आगमी 17 अक्टूबर से नवरात्रे प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए मंदिरों में साफ-सफाई और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक रहे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि त्यौहारो के अवसर विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
यदि कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने डीपीआरओ व समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई बेहतर रखने और खराब हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों ग्राम प्रधानों आदि से अपील की है कि अपने खेतों में पराली अथवा गन्ने की पत्ती न जलाएं। उन्होंने कहा जनपद को प्रदूषण मुक्त बनाने में हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होना चाहिए कार्यक्रमों को बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाए।
मिलावटी मावे पकड़ने को चलाये अभियान
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि खान पान व मिठाई की दुकानों की सघंन चेकिंग की जाए और जांच की जांए कि सामान की गुणवत्ता खराब न हो। उन्होंने अभियान चलाकर मिलावटी मावा पकड़ने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा, एडीएम अमित कुमार सिंह , ज्वार्इंट मजिस्ट्रेट अभिनव सिंह , सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।