- वैक्सीनेशन कराने वाले फ्रंट लाइन वारियर्स से की बात
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: जिलाधिकारी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने इमरजेंसी कक्ष, एचआईवी लैब कक्ष, का निरीक्षण कर चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने द्वितीय तल पर चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन बारे में भी चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की।
गुरुवार को डीएम जसजीत कौर ने ऊन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण कराने वाले कर्मचारियों से बता कर पूछा कि आपको किभी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने शीत श्रृंखला का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के अंत में जिला अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा, डब्लूएचओ से डा. ईशा गोयल, एसीएमओ डा. अशोक हांडा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सलीम, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुबश्शिर खान, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक दिनेश कुमार एवं ब्लॉक अकाउंट मैनेजर लविश कुमार उपस्थित रहे।