- करीब एक घंटा सड़क पर तड़पता रहा, राहगीरों ने मदद नहीं की
- हेलमेट लगा होने के बाद भी मांझे ने दी दर्दनाक मौत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस और प्रशासन की नाकामी का फायदा उठाते हुए चाइनीज मांझे के व्यापारियों ने एक और निर्दोष की जान ले ली। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा खैरनगर और गोलाकुआं में धड़ल्ले से बिक रहा है। बुधवार सुबह स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की रामताल वाटिका पर चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये रही कि राहगीरों ने युवक को तड़पते देखा, लेकिन मदद करने के बजाय निकल गए। युवक का शव जब पोस्टमार्टम के बाद पूठ गांव स्थित आवास पर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
वेस्ट एंड रोड स्थित एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला 26 वर्षीय गौरव राजपूत पुत्र शेर सिंह घर से स्कूल के लिये निकला था। जब वह रामताल वाटिका के पास सुबह छह बजे पहुंचा, तभी आसमान में चाइनीज मांझे से उड़ रही पतंग उसके लिये मौत का काल बनकर आ गई। हेलमेट पहन बाइक चला रहे गौरव की गर्दन में मांझा बुरी तरह फंस गया।
गौरव की बाइक की स्पीड थोड़ी तेज होने के कारण मांझे ने तेज गति से गर्दन पर जानलेवा जख्म कर दिया। गौरव घबराहट में बाइक से नीचे गिर गया और सड़क पर सिर टकराने से उसका हेलमेट भी टूट गया। सड़क पर गिरते ही गौरव की गर्दन से खून काफी तेजी से बहने लगा और वह बुरी तरह से तड़पने लगा। सुबह का वक्त होने के कारण काफी लोग टहलते हुए भी जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी गौरव के मदद की कोशिश नहीं की और उसे उसी हाल में छोड़कर आगे बढ़ गए।
ज्यादा रक्तस्राव के कारण गौरव की मौत हो गई। बाइक से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। शाम को पैतृक गांव पूठ में गमगीन माहौल में गौरव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरव तीन बहनों के इकलौता भाई थे। तीन साल पहले ही गौरव की शादी हुई थी। एएसपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा।