Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजीजीआईसी में घटिया निर्माण देख वक्फ निगम निदेशक भड़के

जीजीआईसी में घटिया निर्माण देख वक्फ निगम निदेशक भड़के

- Advertisement -
  • ठेकेदार को हड़काया, काम रुकवाया, सीएम से होगी शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमेले वाली जगह पर बने राजकीय बालिका इंटर कालेज में हो रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे घोटाले को वक्फ विकास निगम के निदेशक ने पकड़ा और जमकर हड़काया। निदेशक ने न केवल काम रुकवा दिया बल्कि मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात भी की।

दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने इस स्कूल में 10 कमरे बनवाने का वायदा किया था और उसी आधार पर कमरों का निर्माण किया जा रहा है। पहले इस जगह पर नगर निगम का कमेला हुआ करता था। जिसे सपा सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खान ने तुड़वाकर राजकीय इंटर कालेज बनवा दिया था।

अब इसमें निर्माण कार्य चल रहा था। कमेला रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में निर्माणाधीन कमरों का निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग होता मिला। शुक्रवार को वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाहत हुसैन ने मौके पर घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि संबंधित सहायक अभियंता को तलब किया गया, पर वह नहीं आये।

10 21

कन्या इंटर कॉलेज में 10 कमरों का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर पीली र्इंटों का प्रयोग होता मिला। सीमेंट के स्थान पर बालू का भी प्रयोग किया जा रहा था। नवनियुक्त निदेशक शफाहत हुसैन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। शफाहत हुसैन ने बताया कि निगम के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली की शिकायतें मिल रही थी।

गुरुवार को भी उन्होंने संभल में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। वहां भी घटिया सामग्री का प्रयोग होता मिला। शफाहत हुसैन ने बताया कि वह इसकी शिकायत सीएम से करेंगे और मामले में जांच कराने की नहीं करेंगे। निदेशक के दौरे से हड़कंप मच गया और ठेकेदार ने आनन-फानन में कई जगह फोन घुमा दिये। बताया जा रहा है कि घटिया सामग्री के प्रयोग की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन उनकी खामोशी पूरे घोटाले में उनकी संलिपता को जाहिर करती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments