Tuesday, March 18, 2025
- Advertisement -

शहर में मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग पर निगम अधिकारी मौन

  • अवैध पार्किंग को लेकर महापौर भी कर चुके हैं अधिकारियों से बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की मुख्य सड़कों पर इन दिनों जगह-जगह सड़कों पर वाहनों को खड़ा करके पार्किंग कराया जा रहा है। इस अवैध पार्किंग के कारण शहर में सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आती है। वाहन सड़कों पर दौड़ने की जगह रेंगते नजर आते हैं। इस दौरान मार्ग पर भयंकर जाम तक लग जाता है।

जिसमें वाहन चालकों को घंटों तक सड़कों पर लगी-लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होकर समय बर्बाद करना पड़ता है। जाम के कारण लोग समय पर अपने गणतव्य पर नहीं पहुंच पाते। इस मामले में महापौर द्वारा भी नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन उसके बाद भी समूचे शहर में सड़कों पर अवैध पार्किंग को लेकर हालत-जस के तस बने हुए हैं।

क्रांतिधरा की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण सड़कों पर वाहनों को खड़ा कराकर कुछ लोगों द्वारा अवैध पार्किंग शुरू करा दी गई है। सड़कों पर अवैध पार्किंग के होने के कारण वाहन सड़कों पर दौड़ने की जगह रेंगते नजर आते हैं। जिसके चलते वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगने पर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है।

12 16

इस दौरान शहर के लोगों द्वारा महापौर हरिकांत अहलूवालिया व निगम के अधिकारियों से शिकायत करते हुए सड़कों पर होने वाली अवैध पार्किंग को बंद कराकर शहर की जनता को जाम के झाम से निजात दिलवाने की मांग की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। शहर में मुख्य रूप से कमिश्नरी चौराहा, कचहरी के मुख्य गेट के आसपास सड़कों पर अवैध पार्किंग कराई जा रही है।

वहीं, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क बागपत बाइपास पर भी सड़कों पर ही वाहन खड़ा कराकर अवैध पार्किंग कराई जा रही है। उधर, कुछ शिक्षण संस्थान एवं अस्पतालों के बाहर भी अवैध पार्किंग कराई जाती है। जबकि सड़कों से हटकर वाहन पार्किंग कराई जानी चाहिए। महापौर हरिकांत अहलूवालिया द्वारा भी निगम के अधिकारियों से इस संबंध में कहा किया, लेकिन उसके बावजूद निगम इस तरफ से पूरी तरह मौन है।

महापौर का कहना है कि जिन जगहों पर निगम की तरफ से पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं। यदि उनसे हटकर कहीं अवैध पार्किंग सड़कों पर की जा रही है तो निगम के अधिकारियों को चाहिए की वह उसे बंद कराएं। ताकि सड़कों पर लगने वाले जाम से शहर की जनता को निजात मिल सके। महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि इस संबंध में निगम व ट्रैफिक पुलिस को समय समय पर अभ् िायान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rang Panchami: रंग पंचमी कल, इस दिन करें ये सरल उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भागय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Rang Panchami: रंग पंचमी का पर्व कल, जानें पूजा विधि, महत्व और कथा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img