Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनिगम अधिकारी पहुंचे नाला निर्माण की जांच करने

निगम अधिकारी पहुंचे नाला निर्माण की जांच करने

- Advertisement -
  • कमिश्नर, डीएम की फटकार, नगर निगम इंजीनियरों की टीम ने की रोहटा रोड नाला निर्माण की जांच पड़ताल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व डीएम के. बालाजी की फटकार के बाद गुरुवार को आखिर नगर निगम इंजीनियरों की टीम रोहटा रोड नाला निर्माण की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे। निर्माण सामग्री भी नमूने जांच के लिए ली गई। लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर व डीएम से मिला था तथा घटिया सामग्री निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।

मामले को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने नगर निगम नगरायुकत डा. अरविन्द चौरसिया को फोन पर ही फटकार लगाई तथा इंजीनियरों की टीम भेजकर रोहटा रोड के नाला निर्माण की जांच कराने के लिए निर्देश दिये। कमिश्नर की फटकार के बाद निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कमिश्नर से समाज सेवी दुष्यंत रोहटा के नेतृत्व में लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था।

लोगों ने आरोप लगाया था कि राजकीय मार्ग रोहटा रोड की उत्तर दिशा में पानी की निकासी के लिए आरसीसी के नाले का निर्माण कराया जा रहा है, उसमें निर्माण एजेंसी ने सीमेंट, रोड़ी, डस्ट का अनुपात मानक के अनुरूप नहीं लगाया है। जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दुष्यंत रोहटा ने नाले में प्रयुक्त की गई निर्माण सामग्री भी कमिश्नर और डीएम को वीडियो दिखाई।

नगर निगम अपर नगर आयुक्त इन्दू, एक्सईएन निना सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता की टीम मौके पर पहुंचे तथा नाला निर्माण को देखा। इंजीनियरों की टीम घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर नाराजगी व्यक्त की। एक्सईएन नीना सिंह ने कहा कि निर्माण घटिया है, इसमें ठेकेदार के निर्माण कार्रवाई की जाएगी। जो जमानत राशि निगम में जमा है, वो जब्त की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments