Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatडीएम ने बागपत शहर में कोर्ट रोड का किया निरीक्षण, कार्रवाई की...

डीएम ने बागपत शहर में कोर्ट रोड का किया निरीक्षण, कार्रवाई की चेतावनी दी

- Advertisement -
  • अधिशासी अधिकारी को दिए रोजाना कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करने के आदेश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: नगर के कोर्ट रोड पर लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद डीएम ने कंटेनमेंट जोन का शनिवार को औचक निरीक्षण किया और सभी गली को सील कर दिया गया। साथ ही लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।

यदि बाहर निकले तो मास्क लगाकर आए और कोई बिना मास्क के बाहर निकला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ईओ सभी स्थानों को रोजाना सेनेटाइज करने के आदेश दिए।

डीएम राजकमल यादव ने बागपत शहर के कोर्ट रोड स्थित गली नंबर, चार, पांच व छह का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्हें शिकायत मिल रही थी कि यहां रोजाना कोरोना के मरीज बाहर घूम रहे है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

इसको देखते हुए डीएम ने कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर लोगों से अपील की है कि कोई भी अनावश्यक रूप से बाहर न निकले और यदि कोई बाहर मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। किसी को भी कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर को सेनेटाइज कया जाए और कोरोना के मरीजों पर ध्यान रखा जाए कि कोई होम क्वारंटाइन मरीज घर से बाहर तो नहीं निकल रहा।

यदि कोई बाहर मिलता है तो उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर एसडीएम अनुभव सिंह, तहसीलदार प्रसून कश्यप, ईओ ललित आर्य आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments