- आठवीं बार खुद का रिकॉर्ड तोड़कर बनाया 63.24 का नया रिकॉर्ड
- ओलंपिक क्वालीफाइ के लिए चंद सेमी की दूरी पर अन्नू
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: अपनी प्रतिभा से विश्व में देश का मान बढ़ाने वाले भाला फेंकर खिलाड़ी अन्नू रानी ने फिर से नया नेशनल रिकॉर्ड कायम कर दिया है। आठवीं बार खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए अन्नू ने 63.24 मीटर का नया कीर्तिमान खड़ा किया है।
पटियाला में हुए फेडरेशन कप में अन्नू ने लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नए रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल की है। ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए अन्नू रानी चंद कदमों की दूरी पर है। वहीं अन्नू की इस उपलब्धि से उसके परिवार व गांव में जश्न का माहौल है।
इस समय अन्नू रानी पटियाला में ओलंपिक की तैयारी में लगी है। ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए अन्नू को 64 मीटर भाला फेंकना होगा। जिसके लिए वह दिन-रात पसीना बहा रही है। कोरोना काल के बाद हुई चैंपियनशिप में अन्नू ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
तीनों ही गेम्स में अन्नू ने लक्ष्य की दूरी बढ़ाई है। सोमवार को पटियाला के एनआईएस स्टेडियम में हुए नेशनल सीनियर एथलेटिक फेडरेशन कप में अन्नू ने नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया। अन्नू ने न केवल प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है।
अन्नू रानी ने आठवीं बार खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर 63.24 मीटर का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले अन्नू के नाम चल रहा नेशनल रिकॉर्ड 62.43 मीटर का था। जिसके बाद अब अन्नू ने यह नया रिकॉर्ड कायम किया है।
एक पखवाड़े में तीन गेम्स में अन्नू ने हर बार एक मीटर की दूरी बढ़ाई है। वर्तमान के रिकॉर्ड के अनुसार अन्नू ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए चंद इंच की दूरी पर है। उम्मीद है कि यह दूरी अन्नू जल्द तय करके आलंपिक गेम्स में अपनी जगह बनाएगी।
वहीं अन्नू की उपलब्धि से परिवार व गांव में हर्ष का माहौल है। अभ्यास के दौरान अन्नू का साथ दे रहे उनके भाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि ओलंपिक की तैयारी के लिए अन्नू दिन-रात मेहनत कर रही है।