Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकाठा के ग्रामीणों का हाइवे पर कट की मांग को हंगामा

काठा के ग्रामीणों का हाइवे पर कट की मांग को हंगामा

- Advertisement -
  • एनएचएआई के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, दो कट देने की उठाई मांग

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: काठा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एनएचएआई के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में हाईवे पर गांव में दो ओर कट की मांग की, ताकि ग्रामीणों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। कहा कि यदि कट नहीं दिए गए तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

काठा गांव के ग्रामीण एनएनएआई कार्यालय पहुंचे और कहा कि गांव में केवल एक कट स्वीकृत है, जबकि काठा गांव खेकड़ा ब्लॉक की बडी ग्राम पंचायतों में एक एक है। गांव से एक मार्ग बंदपुर, सुन्हैड़ा तथा हरचंदपुर गांवों को जाता है तथा दूसरा मार्ग खेकड़ा जाता है। हाईवे पर गांव में एक ही कट होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ता है।

ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए गांव में एक कट गांव के मैन बस स्टैंड पर तथा दूसरा कट दुर्गा मंदिर दिया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियो को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होेंगे। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट चौधरी धमेंद्र, लोकेंद्र, तेजपाल सिंह, सोमपाल, मोनू, मोहित कुमार, सचिन कुमार ग्रामीण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments