Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsदलित व्यक्ति को बाल काटने से किया मना की गाली-गलौज

दलित व्यक्ति को बाल काटने से किया मना की गाली-गलौज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: तमिलनाडु पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की। मामले में पुलिस ने सैलून मालिक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सैलून मालिक ने उस दलित व्यक्ति को बाल काटने से इनकार किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, पीड़ित पूवरसन (26) सलेम जिले के थलाइवासाल में बाल कटवाने के लिए सैलून गया था। वहां सैलून के मालिक और नाई ने उसे एससी समुदाय से होने का आरोप लगाते हुए बाल काटने से मना कर दिया। बाल काटना तो दूर, उन्होंने उसे सैलून में भी नहीं घुसने दिया। दरअसल, यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो में सैलून के मालिक अन्नाकिल्ली और नाई लोगनाथन को पूवरसन से यह कह रहे हैं कि वे उसका बाल नहीं काटेंगे। वहीं, वीडियो में एक अन्य व्यक्ति पलानीवेल पूवरसन के साथ उसके जाति से संबंधित गाली-गलौच कर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

पूवरसन ने तीनों के खिलाफ दर्जकी शिकायत

पीड़ित पूवरसन ने बाद में थलाइवासाल थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सबूत के तौर पर वीडियो पेश किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अन्नाकिल्ली, लोगनाथन और पलानीवेल के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पलानीवेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments