- हर वक्त सिर पर मंडराती है मौत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले में सड़क पर निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना है। हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है, लेकिन हुक्मरानों को हादसों का इंतजार है। जिले में विद्युत पोल और तार हादसों को दावत दे रहे हैं। हर महीने सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है।
न जान की फिक्र और न ही नियमों का पालन है। इसका एक नजारा गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम चौराहे पर लगे हाइटेंशन विद्युत जोड़े के बीच से होकर वाहन चालक और राहगीर जान हथेली पर रखकर निकल रहे हैं। जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, हाइटेंशन विद्युत लाइन से तार आपस में टकराकर चिंगारी फेंकते हैं।
जिससे हाइटेंशन विद्युत जोड़े के नीचे से निकलने वाले राहगीर इसकी चपेट में आकर झुलस सकते हैं। बारिश के दिनों में पोल में करंट आने का खतरा भी ज्यादा बढ़ा जाता है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।