Home Uttar Pradesh News Meerut बेटी कैंसर पीड़ित, पिता की बाइक चोरी, पुलिस मौन

बेटी कैंसर पीड़ित, पिता की बाइक चोरी, पुलिस मौन

0
बेटी कैंसर पीड़ित, पिता की बाइक चोरी, पुलिस मौन
  • छह महीने में दारोगा न बाइक का पता लगा पाया, न परचे काटे
  • एसपी सिटी ने लिया आड़े हाथ, होगी विभागीय जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कितने दुर्भाग्य की बात है। कैंसर पीड़ित बेटी का खून बदलवाने गये पिता की बाइक चोरी कर ली गई। परेशान पिता ने टीपी नगर थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छह महीने बीतने के बाद भी दारोगा ने बाइक ढूंढना तो छोड़िये वादी से एक दो बार बात करके उसे टरका दिया था। परेशान पिता एसपी सिटी से मिला और दारोगा की कारस्तानी बताई। एसपी सिटी ने दारोगा को बुलाकर जमकर हड़काया और विभागीय जांच के आदेश दिये।

जाकिर कालोनी निवासी जमालुद्दीन की बेटी थेलेसीमिया बीमारी से ग्रसित है। इस रोग में हर 20 दिन में बेटी को खून चढ़वाने जाता है। संजीवनी ब्लड बैंक के बाहर जब उसने बाइक खड़ी की और जब बाहर निकला तो बाइक गायब मिली। यह देखकर जमालुद्दीन की हालत खराब हो गई। उसने काफी ढूंढा जब बाइक नहीं मिली तो टीपीनगर थाने आकर तहरीर दी। पहले तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में काफी पापड़ बिलबाये लेकिन बाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जमालुदÞदीन ने बताया कि छह महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन पुलिस कोई सकारात्मक बात नहीं कर रही थी। काफी थक हार कर पीड़ित ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को बताया कि पुलिस बाइक नहीं ढुंढवा रही है। ऊपर से दारोगा उदयवीर सिंह फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात करते हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने दारोगा को हड़काया और कहा कि छह महीने में न तो बाइक चोर का पता लगा और न ही कोई परचे काटे।

दारोगा ने जब अपना पक्ष रखने की कोशिश की तो एसपी सिटी ने कहा बजाय पीड़ित के मदद करने की उलटा यह कहकर हड़का दिया एसपी सिटी के पास जाकर कुछ नहीं मिलेगा, जो करना है मुझे करना होगा। वहीं, परेशान जमालुद्दीन ने कहा बाइक न होने से पूरा जीवन ठहर सा गया है और दारोगाजी परचे तक नहीं काट रहे हैं। एसपी सिटी ने बताया कि दारोगा की सत्यनिष्ठा की जांच कराई जाएगी तभी पीड़ित को न्याय मिल पाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान समय में दोपिहया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस के हाथ खाली है।