Thursday, September 28, 2023
HomeUttar Pradesh Newsदि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने दयाशंकर और महामंत्री कमलेश्वर सिंह

दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने दयाशंकर और महामंत्री कमलेश्वर सिंह

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023 में निर्वाचित अध्यक्ष दयाशंकर पांडेय को 165 मत मिला, दूसरे स्थान पर राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी 154 मत मिला,इस पद पर तीन लोग चुनाव लडे,वही महामंत्री पद पर कमलेश्वर सिंह 190 मत पाकर विजई हुए,दूसरे स्थान पर उमाकांत को 165 मत मिला। इस पद भी तीन लोग चुनाव लडे,उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष को 223 मत पाकर विजई रहे,दूसरे स्थान पर सतीश को 200 मत मिला,इस पद पर चार लोग चुनाव लडे,शेष पदो पर निर्विरोध चुने गए। अधिवक्ताओं ने विजई प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत किया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments