Tuesday, September 26, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorप्रतियोगिता में दीपिका राजपूत प्रथम व प्राची देवल रही द्वितीय

प्रतियोगिता में दीपिका राजपूत प्रथम व प्राची देवल रही द्वितीय

- Advertisement -
  • कृष्णा कालेज अफ साइंस, बिजनौर के वाणिज्य व प्रबन्धन विभाग में किया गया फाइन्ड इट फास्ट कम्पिटिशन का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: कृष्णा कालेज आफ साइंस, बिजनौर के वाणिज्य व प्रबन्धन विभाग में फाइन्ड इट फास्ट कम्पिटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, कृष्णा कलेज आफ साइंस की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित एवं दीप प्रवजालित करके किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ जिसकी सभी अतिथियो ने सराहना की। कार्यक्रम में नेम, प्लेस, एनिमल, थिंग्स सम्बन्धी प्रश्न पूछे गये।

प्रतियोगिता में बीबीए की छात्रा दीपिका राजपूत प्रथम, बीकॉम (कम्प्यूटर) की छात्रा प्राची देवल द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर बीकॉम (आभनर्स) की छात्रा सलोनी चौधरी रहीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए जनवाणी पढ़ें

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments