Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

Dipika Kakar: शोएब के जन्मदिन पर दीपिका की दिल छूने वाली पोस्ट, याद किए अस्पताल के मुश्किल पल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 के लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। बीमारी के चलते उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा, लेकिन इस कठिन समय में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम हर पल उनके साथ खड़े रहे। अब शोएब इब्राहिम के जन्मदिन के मौके पर दीपिका ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी है। इस पोस्ट में दीपिका ने अस्पताल में बिताए मुश्किल दिनों को याद किया।

अभिनेत्री ने किया पति शोएब इब्राहिम को बर्थडे विश

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम को बर्थडे विश करते हुए, उनके साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में दीपिका और शोएब हाथ पकड़कर हॉस्पिटल के कॉरिडोर में चलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की पीठ कैमरे की तरफ है। अगली कुछ तस्वीरों में कपल कैमरे के सामने पोज देते हुए और जिंदगी के कई खास पलों का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

दीपिका ने लिखा कैप्शन में लंबा नोट

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लंबा नोट लिखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं उस आदमी के लिए सेलिब्रेट कर रही हूं, जिसने मेरी जिंदगी को प्यार से भर दिया है। आप मेरे जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा हो शोएब, जो हर वक्त मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे। आपका साथ, मुझे हर मुश्किलों से लड़ने की ताकत देता है।’

हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना

आगे उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमारे लिए काफी कठिन रहे। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, मेरे स्कैन के लिए डरना, आप कई रातें सोए नहीं, और जब घर आई तो मेरी करवट बदलने पर भी आप जग जाते थे। आपने मेरा एक छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा है, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हों।’

दीपिका कक्कड़ ने दी थी कैंसर की जानकारी

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के कैंसर की जानकारी दी थी, जिसके बाद जांच में उन्हें स्टेज 2 के लीवर कैंसर की बात सामने आई। हालांकि, अब 14 घंटे चली सर्जरी के बाद वो घर आ गईं हैं, लेकिन अभिनेत्री ने बताया था कि अभी डॉक्टरों की देख-रेख में उन्हें रहना पड़ेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img