नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने योग के महत्व पर जोर देते हुए इसे स्वास्थ्य का अनमोल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है और यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की और कहा कि उनकी पहल से आज पूरी दुनिया योग का महत्व समझ रही है।
योग के महत्व पर की बात
अभिनेता धर्मेंद्र ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व, भारतीय सभ्यता में इसकी गहरी जड़ों पर बात की। साथ ही जिंदगी पर इसके सकारात्मक असर पर भी चर्चा की। एक्टर ने योग की परंपरा पर बात करते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत और वैश्विक कल्याण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। धर्मेंद्र ने दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रेय दिया। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव को भी क्रेडिट दिया, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर योग को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
‘यह हमारी संस्कृति है
बता दें कि, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पीएम मोदी जी ने इसकी शुरुआत की और उनसे पहले बाबा रामदेव जी ने भी इस मूवमेंट की शुरुआत की। दूसरे देशों के कई लोग इसका पेटेंट कराना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह हमारी सभ्यता है, हमारी संस्कृति है, जो सदियों से चली आ रही है। यह जरूरी भी है’। अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक शक्तिशाली उपाय है।
‘अभी तो मैं जवान हूं’
धर्मेंद्र ने कहा ‘योग कई बीमारियों को ठीक कर सकता है। अगर आपको सांस लेने में समस्या है, तो याद रखें कि स्वास्थ्य ही धन है’। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में योग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। धर्मेंद्र ने जिंदगी और काम के प्रति अपने उत्साह पर भी चर्चा की। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘बहुत से लोग मुझे बूढ़ा कहते हैं, लेकिन मैं अभी भी जवान हूं’। उन्होंने कहा कि फिटनेस और सेहत से उनका जुड़ाव हमेशा रहा है। एक्टर ने कहा, ‘कई लोग मुझे बूढ़ा कहते हैं, लेकिन मैं अभी भी जवान हूं’। धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे।