- हमारी समस्याओं का विद्युत विभाग जल्द करे समाधान: डॉ. संजीव अग्रवाल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मंगलवार को विद्युत समस्याओं को लेकर यूनाइटेड ज्वैलर्स एंड मैन्युफैक्चर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में आभूषण निर्माताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता नगर से मुलाकात की।
इस दौरान डॉ. संजीव अग्रवाल ने सिस्टम अपग्रेडेशन को लेकर सर्राफा बाजार में 250 केवीए और नील गली में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित करने व संपूर्ण सप्लाई लाइन को आरआरडीएस स्कीम के बदले लंबित कार्यों को पूरा करने की मांग की है।
डॉ. संजीव अग्रवाल ने त्योहारी सीजन में लचर विद्युत आपूर्ति, प्रतिदिन हो रहे फाल्ट व अनियमित रोस्टिंग को लेकर कहा कि इन सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराया जाय। साथ ही नील गली क्षेत्र की सम्पूर्ण लाइन आरआरडीस योजना का अनुमोदन जिलाधिकारी के आदेश से उद्योग बंधु में चैम्बर फॉर डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ़ एमएसएमई की मांग पर पूर्व में हो चुका है जिसके लिए कार्यदाई संस्था का भी चयन हो चुका है परंतु कार्यदाई संस्था द्वारा अभी तक काम की शुरुआत तक नहीं हुई है। इस दौरान मीटिंग में अधिशाषी अभियंता व अन्य उच्च अधिकारी सम्मिलित रहे।
प्रतिनिधिमंडल में आशुतोष अग्रवाल (इंडियन बुलियन ट्रेड कॉर्पोरेशन), अनुज अग्रवाल, विभू गर्ग, जाकिर हुसैन, इनाम अली आदि तमाम लोग शामिल रहे।