Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

दिल्ली पहली बार फाइनल में 

  • हैदराबाद को 17 रन से हराया, अब मुंबई से होगा मुकाबला

अबुधाबी, भाषा: शिखर धवन की एक और बड़ी पारी और मार्कस स्टोइनिस के आलराउंड खेल से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका। दिल्ली मंगलवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वालीफायर में हार गया था। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। सनराइजर्स का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी प्रभावहीन रही। स्टोइनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले। बल्लेबाजी में उसका शीर्ष क्रम असफल रहा। पिछले मैच में जीत के नायक केन विलियमसन (45 गेंदों पर 67, पांच चौके, चार छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, दो चौके, दो छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही। स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 26 रन देकर तीन विकेट लिए। कैगिसो रबाडा ने 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। सनराइजर्स ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वार्नर (दो) को रबाडा ने इनस्विंग यार्कर पर बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे प्रियम गर्ग (17) ने आर अश्विन और एनरिक नोर्जे पर छक्के लगाए, लेकिन स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड करने के बाद मनीष पांडे (21) को भी सीमा रेखा पर कैच करवाकर मैच का परिणाम तय करवा दिया। विलियमसन ने बीच बीच में लंबे शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा लेकिन पिच हिटर के तौर पर भेजे गए होल्डर (15 गेंदों पर 11) बल्लेबाजी में भी नहीं चले। विलियमसन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रबाडा और स्टोइनिस पर छक्के लगाए। समद ने नोर्जे पर छक्का और दो चौके लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद बढ़ाई।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bamboo Marmalade: बीमारियों का रामबाण इलाज है बांस का मुरब्बा, यहां जानें खाने के फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...

इलेक्टॉनिक वॉरफेयर भविष्य के लिए खतरनाक

लेबनान बेरुत में एक दिन पहले पेजर और उसके...

बाढ़ खलनायक नहीं होती

साल के दस महीने लाख मिन्नतों के बाद जब...
spot_imgspot_img