जनवाणी ब्यूरो।
नई दिल्ली: आज बुधवार को दिल्ली के खान मार्केट स्थित 5ए ओटीबी रेस्टोरेंट में सुबह 8:47 बजे आग लगने की सूचना मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि दमकल की चार गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग रेस्तरां की पहली और दूसरी मंजिल की चिमनी और फाल्स सीलिंग में लगी थी।
A fire call has been received at 5A OTB Restaurant in Khan Market Delhi at 8:47 am. Four fire tenders were rushed to the site, no injuries reported. Fire was in the chimney and false ceiling on the 1st & 2nd floor of the restaurant: Delhi Fire Service pic.twitter.com/RulIb8Zkcs
— ANI (@ANI) March 22, 2023