Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

- Advertisement -
  • एडीएम से मिले पीड़ित छात्र/छात्राएं

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: कक्षा 9वी व 11वीं में अध्ययनरत अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौपा। ज्ञापन में छात्र छात्राओं ने प्रोन्नत किये जाने की मांग की।

नजीबाबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बिजनौर जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बिजनौर पहुंच कर उत्तरप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम अवधेश कुमार को सौपा।

ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा सत्र 2020-21 कोरोना काल मे बीत गया है। स्कूल संचालको द्वारा अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए ऑनलाईन पढाई करायी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण मध्यम वर्गीय लोग अपने बच्चो को आर्थिक स्थिती सही नही होने के कारण आनलाईन शिक्षा नही दिला पाये।

जिस कारण अधिक संख्या मे कक्षा 9वी व 11वी के छात्र-छात्राए वार्षिक परीक्षा मे उत्तीर्ण नही हो पाये। ज्ञापन में मांग की गई कि छात्र-छात्राओ के भविष्य को देखते हुए, जिससे उनका एक वर्ष का पढाई सत्र खराब न हो, शिक्षा सत्र 2020-21 मे कक्षा 9वी व 11वी मे अध्ययनरत अनुत्तीर्ण जनपद बिजनौर के सभी स्कूलो के छात्र-छात्राओ को प्रोन्नत कर अगली कक्षा मे प्रवेश देने के आदेश पारित किये जायें।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस सम्बंध एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद, डीआईओएस सहित शिक्षा विभाग से सम्बंधित अधिकारियों को दिया जा चुका है, लेकिन कोई हल नही निकला है।

ज्ञापन देने वालो में अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, जय राजपूत, शिवानी, दिव्यरानी, अर्चना, अनन्या, खुशी पाल, आँचल, स्वाति राजपूत, कार्तिक, अभिषेक, दुष्यंत सिंह, रोहित राजपूत, रमन, सौरभ, सुमित, वैशाली, विधि, अनम, इकरा, अमित, मुस्कान, नीलम, कंचन, दिव्या, शानिया, पल्लवी, पारुल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments