Monday, March 27, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsशिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के घर...

शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के घर का किया घेराव

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया। हंगामे को देख पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन ले गई। यहां भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के मामले में ओबीसी आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई थी।

आयोग के हस्तक्षेप के बादसरकार ने माना था कि इसमें चूक हुई है। बाद में इस वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से लिस्ट जारी करके सरकार ने भर्ती करने की बातकही। इस बीच पूरा मामला कोर्ट पहुंचा, सोमवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सिंगल जज की बेंच ने निर्णय देते हुए 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट खारिज करदी।

ओबीसी वर्ग के इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और अफसरों की तरफ से कोर्ट में लचर पैरवी की गई थी। जिसका नतीजा रहा कि निर्णय हमारे खिलाफ रहा। अब सरकार ढुल मूल रवैया अपना रही है। अभ्यर्थियों का कहना था कि हमशांतिपूर्ण तरीके से सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर पहुंचे थे।

हम मंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाह रहे थे। मंत्री संदीप सिंह भी हमारे ही यानी ओबीसी वर्ग से हीजुड़े हैं। बावजूद इसके उन्होंने हम लोगों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझा। हमें पहले यह बताया गया कि शिक्षा मंत्री वाराणसी में हैं और बाद में हमारे सामने दूसरेगेट से सुरक्षा गार्ड्स के मौजूदगी में वो निकल गए और हमारी बात सुनी तक नहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments