Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगलतफहमियां मत पालिये, ये नाला है जनाब!

गलतफहमियां मत पालिये, ये नाला है जनाब!

- Advertisement -
  • शहर के ज्यादातर नाले चोक, बारिश हुई तो कैसे होगी जलनिकासी?

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनाब! गलतफहमी मत पालिये ये क्रांतिधरा के नाले हैं, जो एक सड़क की तरह से ही दिखाई पड़ रहे हैं। नाले के ऊपर इतना भयंकर कूड़ा करकट सिल्ट के रूप में जमा हैं कि सड़क एवं नाले के बीच का अंतर ही समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। यदि कोई जल्दबाजी में इन नालों के बराबर से होकर गुजरे तो उसके साथ कोई हादसा न हो उससे इंकार नहीं किया जा सकता। नगर निगम की लापरवाही से सड़क के बीच में खुले नाले के ढक्कन एवं चोकनाले सड़क के बराबर समतल होना महानगर में दुघर्टनाओं में इजाफा करने के लिये काफी है।

नगर निगम के अधिकारी है कि इस गंभीर समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनकी यह लापरवाही किसी की जान तक ले सकती है। पूर्व में भी नाले व सड़क के बीच में खुले हॉल में कई लोगों की जान तक चली गई। वहीं कई लोग चोटिल हो गये थे, आखिर नगर निगम की चिर निंद्रा कब टूटेगी? और क्रांतिधरा के नालों की साफ-सफाई एवं सड़क व नालों के बीच बने गहरे गड्ढे एवं मैनहॉल को ठीक कराएंगे।

01 14

क्रांतिधरा की सड़कों एवं चोक नालों का स्थलीय निरीक्षण कर ले तो नगर निगम के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है, लेकिन इन चोक नालों एवं सड़कों में जगह-जगह बने गहरे हॉल एवं गड्ढे क्रांतिधरा की साफ-सफाई एवं बदहाली की दास्तां बयां कर रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी है कि इस तरह की गंभीर समस्याओं पर भी ध्यान देने की जगह मानों की इस तरफ से आंखे मूंदे बैठे हैं।

सड़कों पर जलभराव, कूडेÞ की मात्रा एवं सिल्ट जमा होने से कई नालें अस्तित्व में ही दिखाई नहीं देते हैं। आप यदि इस तरह के नाले के पास से होकर गुजरें तो आपको पता नहीं चलेगा कि आप सड़क पर चल रहे हैं या फिर नाले के नजदीक जोकि किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। बरसात से पूर्व महानगर की सड़कों पर कई जगह जलभराव एवं सड़क किनारे पसरी गंदगी, नगर निगम की लापरवाही की पोल खोल रही है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन चौक नालों की साफ सफाई कराने के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं।

महानगर में सूरजकुंड के निकट नाला, भूमिया पुल के निकट नाला, ओडियन नाला, कमेला रोड नाला, जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के पीछे सड़क में मैन हॉल खुला है। जिसमें हॉल ही में एक साइकिल सवार घायल हुआ। वहीं इसी हॉल में कार का पहियां गिर गया। इस हॉल की गहराई करीब 10 से 12 फीट गहराई। हापुड़ रोड जाकिर कॉलोनी के पास सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगा है।

02 14

पिल्लोखड़ी के पुल पर पाइप लाइन फटी है। इसमें कई जगहों पर नाले जोकि कूडेÞ व सिल्ट से अटकर चोक हो गये हैं। महानगर के लोगों का कहना है कि आखिर नगर निगम के अधिकारी इन सब पर कब संज्ञान लेंगे। ऐसे में यदि बरसात हो जाये तो महानगर की सड़कें जलमग्न होकर तालाब में तब्दील जो जायेंगी। मेरठ सदर तहसील मुख्यालय के निकट नाला, माधवपुरम के निकट बना नाला, कूड़ा करकट आदि से अटकर पूरी तरह से चोक हो गये हैं।

महानगर के लोगों का कहना है कि आखिर नगर निगम के अधिकारी चोक नालों की साफ-सफाई एवं सड़क व नालों में बने गहरे हॉल को कब ठीक करायेंगे। फिलहाल नगर निगम इस तरफ से आंखे मूंदे एवं मौन दिखाई दे रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह का कहना है कि जिन जगहों से शिकायत मिल रही है। नगर निगम वहां टीम भेजकर कार्रवाई कराती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments