Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसानों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, दिल्ली के लिए करेंगे कूच

किसानों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, दिल्ली के लिए करेंगे कूच

- Advertisement -
  • किसान यूनियन का शनिवार को दिल्ली कूच का ऐलान

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरानप्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने और बिजली की दरें पडौसी राज्यों के बराबर किए जाने की मांग की गई है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप चौहान फौजी के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून तत्काल वापस लिए जाए।

किसानों का गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंटल घोषित किया जाए और बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने पड़ौसी राज्यों के बराबर बिजली की दरों किए जाने की मांग की। साथ ही, पत्ती और पराली जलाने पर किसानों पर हो रहे मुकदमों का वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारी किसानों ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस अवसर पर बिट्टू मुखिया, अनुज चौहान, महावीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रमेन्द्र देशवाल, सोनू चौहान, रमेश सिंह, सुरेशपाल, राजपाल, कालूराम, हरपाल सिंह, रवि देशवाल, शिवकुमार, मनोज चौहान, प्रविन्द्र, अमित, अनिल प्रधान आदि मौजूद रहे।

चक्का जाम करेंगे किसान

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सवित मलिक ने ऐलान किया कि शनिवार को दोपहर दो बजे उनके गांव लिलौन स्थित आवास पर एक बैठक होगी। उसके बाद दिल्ली के लिए किसान कूच करेंगे। सवित मलिक ने दावा किया कि गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक के पुत्र राजेंद्र मलिक, कालखंडे खाफ के चौधरी बाबा संजय कालखंडे, बहावड़ी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह मलिक, लांक थांबेदार चौ. बाबा रविंद्र मलिक भी उनके साथ हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments