Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarस्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कम्प

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कम्प

- Advertisement -
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार चिकित्सकों को जारी किये नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

पुरकाजी: पुरकाजी में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जबरदस्त छापेमारी की है। छापेमारी से अस्पताल संचालक अपने क्लीनिक को छोडकर फरार हो गए। टीम ने चार चिकित्सको को नोटिस जारी किए है। टीम द्वारा की गई छापेमारी से हडकंप मचा रहा।

सोमवार के दिन नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अरूण ने अपनी टीम के साथ निजि अस्पतालो में छापेमारी की। कस्बे में छापे मारी की सूचना लगते ही निजि चिकित्सक अपने अस्पतालो को बंद का भाग गए। टीम ने शिकायत पर दर्जनो निजि चिकित्सक के यहां पर छापेमारी की। जिसमें अस्पताल में अनियमिताए पाए जाने पर चार चिकित्सक को नोटिस जारी किए गए है।

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई छापेमारी से हडकंप मचा रहा। टीम ने कस्बे के लक्सर रोड पर जच्चा बच्चा केन्द्र पर भी छापे मारी की, जहां टीम को कोई नही मिल पाया। टीम ने नोटिस देकर तीन अंदर जवाब मांगा है। डा. अरूण कुमार ने बताया कि कस्बे के निजि चिकित्सको की काफी दिनो से शिकायत मिल रही है जिसमें ये चिकित्सक अवैध तरीक से मरीजो से रूपए वसूूल रहे थे।

छापेमारी में चार चिकित्सक को नोटिस दिया गया है। जिसमें एक जच्चा बच्चा केन्द्र भी है। अस्पताल के रजिस्टेज्शन,लाईसन्स आदि चैक किए गए है। टीम में नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह, डा अरूण कुमार, कानूगो धर्मबीर सिंह,लेखपाल कृष्णपाल सिंह, आरिफ, मौहम्मद नाजिम आदि मौजूद रहे।

आखिर अस्पताल बंद क्यो भागे चिकित्सक

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार कें दिन बडी छापेमारी की गई है। टीम ने शिकायत पर इन अस्पताल के रजिस्टेज्शन, लाईसंस चैक किए गए है। कुछ अस्पताल संचालक अपने रजिस्टेन ही रिनिव करा सके है। टीम की छापे मारी के डर से कुछ तो अपने अस्पताल को छोडकर ही भाग गए है। वही इनको टीम ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

जब ये कस्बे में सही चल रहे है तो अपने अस्पताल को बंद कर भागते क्यो है बडा सवाल है। पुरकाजी में अस्पतालो पर एमबीबीएस का बोर्ड पर किसी चिकित्सक का नाम बडा बडा लिखा हुआ होता है मगर वहां एमबीबीएस चिकित्सक एक दिन भी मरीजो का उपचार करने नही आते है एक बडा सवाल है। आखिर ऐसे चिकित्सक लोगो की जिंदगी से क्यो खिलवाड कर रहे है। कस्बे में टीम की छापेमारी से स्पष्ट हो गया है ये निजि चिकित्सक कही न कही तो गलत है। और अगर गलत नही तो भागते क्यो है। क्या बिना डिग्री के महिलाओ की डिलिवरी या आपरेशन कराया जा सकता है। ये भी बडा सवाल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments