Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमुठभेड़ में बैट्रे चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

मुठभेड़ में बैट्रे चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

- Advertisement -
  • कब्जे से तमंचे, सैन्ट्रो कार व मोबाइल टॉवर के 150 बैट्रे बरामद

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़ाना: देर रात के समय बड़कता गांव के तिराहे पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बैट्रे चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के दो सदस्य पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गए। बदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर की सैन्ट्रो कार, मोबाइल टॉवर के बैट्रे, दो तमंचे, एक मस्कट व चाकू बरामद किया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात कुरथल व बड़कता गांव के जंगल में छापा मारा। बड़कता व कुरथल गांव के तिराहे पर पुलिस को सैन्ट्रो कार व बदमाश दिखाई दिए। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गए।

पुलिस ने मौके पर बदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर की सैन्ट्रो कार, एक मस्कट, दो तमंचे तथा करीब 20 बैट्रे बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़कता गांव से छापा मारकर करीब 130 बैट्रे बरामद गिए। सोमवार को कोतवाली में प्रेसवार्ता में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश जावेद, शोएब व फैजान मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। चौथा बदमाश साजिद कस्बे की सफीपुर पट्टी का रहने वाला है।

उन्होनें बताया कि मौके से फरार बदमाश नाजिम मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दांतल जटौली गांव का रहने वाला है। दूसरा बदमाश गुलफाम बड़कता गांव का रहने वाला है। यह गिरोह कई जनपदों में सक्रिय है। इनके खिलाफ बुढ़ाना, खतौली, सरधना व कंकरखेड़ा थाना में अपराध पंजीकृत है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर दिया। मुठभेड़ के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक लेखराज सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल व सीओ विनय गौतम आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments