- 31 दिसंबर 2020 तक गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु एक अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह एवं एडीओ पंचायत विवेकानंद ने के द्वारा की गई बैठक में रोहटा ब्लाॅक के सभी ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, हेल्थ सुपरवाइजर, एएनएम व जन सेवा केंद्र संचालक एवं एफएम राजीव खोकर आयुष्मान मित्र कपिल आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक का संचालन बीपीएम यशवीर राणा के द्वारा किया गया 31 दिसंबर 2020 तक शत प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे कि योजना में पंजीकृत सभी गरीब परिवारों को 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके प्रत्येक लाभार्थी का कार्ड बनाने की ₹30 सरकारी फीस रखी गई है।