नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में हर माह किसी न किसी भगवान विशेष दिन मनाया जाता है। वहीं, हर साल की भांति इस वर्ष भी मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। वहीं, इस साल यह तिथि 17 दिसंबर को मनाई जाएगी। बताया जाता है कि, इस भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसलिए यह दिन माता सीता और भगवान राम के विवाह की वर्षगाठ के रूप में मनाया जाता है।
माना जाता है कि, इस दिन शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को करने से मना किया जाता है। लेकिन इस दिन कुछ उपाय बताए गए हैं। जिससे दांपत्य जीवन, मनचाहे वर और शीघ्र विवाह के लिए बहुत लाभदायक माने गए हैं। तो चलिए जानते हैं इस तिथि के उपायों के बारे में…
विवाह पंचमी पर करें ये सरल उपाय
शादी में आ रही रूकावट के लिए उपाय
यदि शादी योग्य युवक या युवती के विवाह में समस्या आ रही है या फिर बार-बार रिश्ता पक्का करने के बाद टूट जा रहा है तो विवाह पंचमी के दिन विधि विधान से भगवान राम और माता सीता का विवाह कराएं। ऐसा करने से कुंडली में विवाह संबंधित दोष समाप्त होता है।
जल्दी विवाह योग बनने के लिए उपाय
आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन नीचे दिए मंत्र का जाप करें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
पानिग्रहन जब कीन्ह महेसा। हियँ हरषे तब सकल सुरेसा॥
बेद मन्त्र मुनिबर उच्चरहीं। जय जय जय संकर सुर करहीं॥
सुख दांपत्य जीवन के लिए उपाय
यदि आपकी दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी हो रही है या पत्नी-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है, तो विवाह पंचमी के दिन पत्नी-पत्नी एक साथ मिलकर रामचरितमानस में वर्णित राम-सीता विवाह प्रसंग का पाठ करें। इससे शादीशुदा जीवन में मिठास घुलने लगती है।
मनचाहा वर पाने के लिए उपाय
यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं और उसमें कोई बाधा आ रही हो तो विवाह पचंमी के दिन सुहाग की सामग्री सीता माता के चरणों में अर्पित करें और मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें। फिर अगले दिन ये सभी सामग्री किसी सुहागिन महिला को दे दें। इससे जल्द ही प्रेम विवाह के योग बनेंगे।