- डेंगू के 16 केस, सरकारी व प्राइवेट डाक्टरों के यहां मरीजों की लंबी कतार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बारिश के बाद एकाएक वायरल के साथ डायरिया का भी प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को डेंगू के सोलह नए केस आए हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल में वायरल के मरीजों की संख्या में तेजी लगातार जारी है। वायरल के साथ अब डायरिया के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इनकी संख्या भी काफी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर एकाएक डेंगू के केसों में भी गुरुवार को तेजी दिखाई दी।
जांच में डेंगू के 16 नए केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी अलर्ट मोड पर हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि लोगों को लगातार डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जहां तक उपचार की बात है तो जिला अस्पताल और मेडिकल में वायरल के मरीजों को भरपूर दवाएं हैं।
जिला अस्पताल में जांचों की समुचित व्यवस्था
जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डा. ईश्वरी देवी ने बताया कि सभी मरीज अटैंड किए जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में तमाम प्रकार की जांचों की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को डायरिया के मरीज मेडिकल के अलावा प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। हॉस्पिटल बोर्ड आॅफ इंडिया के यूपी सेक्रेटरी व मेरठ नर्सिंगहोम एसोसएिशन के उपाध्यक्ष सीनियर डा. शिशिर जैन ने लोगों को सलाह दी है कि सबसे ज्यादा ध्यान खाने की चीजों का रखा जाए।
बासी चीजें न खाई जाएं। मच्छरों को किसी भी स्थिति में न पनपने दिय जाए। बेमौसम बारिश की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है जिसकी वजह से डेगू के मरीज बढ़े हैं। यदि थोडी सी सावधानी बरती जाए तो इस मौसम में बीमारियों से न केवल बचा जा सकता है बल्कि पूरी तरह खुद को स्वस्थ भी रख सकते हैं। मेरठ में डेंगू या सीजन की दूसरी बीमारियों के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं व चिकित्सक उपलब्ध हैं। लोगोें को घबराने की जरूरत नहीं।
स्पा के काले धंधे में कुछ सफेदपोश भी
मेरठ: शहर में चल रहे कुछ स्पा सेंटर जिनको लेकर जिस्म फरोशी कराए जाने की खासी चर्चा है, ऐसे कुछ बदनाम सुने जा रहे स्पा सेंटरों के पीछे कुछ सफेदपोशों के हाथ की बात भी सुनने आ रही है। शहर के नई सड़क सेंट्रल मार्केट स्थित एक ऐसे ही बदनाम बताए जा रहे स्पा सेंटर में इलाके के बड़े व्यापारी नेता नाम संरक्षण के लिए लिया जा रहा है। यहां तक सुना जा रहा है कि भारी भरकम किराए के लालच में इसको संचालित किया जा रहा है।
इसी तर्ज पर लालकुर्ती थाना के बेगमपुल इलाके में संचालित बहुचर्चित स्पा सेंटर को लेकर भी इस इलाके के बड़े व्यापारी नेता द्वारा संरक्षण दिए जाने की चर्चा आम हैं। यहां तक लोग कहते सुने गए हैं कि शास्त्रीनगर सेंट्रला मार्केट व बेगमपुल स्थित स्पा सेंटर पर सब कुछ जानते हुए भी इसीलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है क्योंकि सफेदपोश कुछ व्यापारी नेताओं का संरक्षण हासिल है। बाकि काम सेटिंग गेटिंग के चलते पूरा हो जा रहा है।
बाकि यदि शहर के दूसरे इलाकों की बात की जाए तो मंगलपांडे नगर स्थित एक स्पा सेंटर को लेकर भी तमाम बातें सुनने को मिल रही हैं। जिस शख्स का यह स्पा सेंटर बताया जाता है वह करीब तीन साल पहले भी स्पा सेंटर चलता था, उस पर छापा लगा था। छापे में एक वकील, क्राइम ब्रांच का एक दरोगा व खुद उक्त संचालक भी जेल गए थे।