- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज निर्देशक आर. बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देख सेलेब्स से लेकर फैंस तक अपनी प्रतिक्रिया दे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी, सैयामी खेर और अंगद बेदी मुख्य कलाकारों के तौर पर नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘घूमर’ की कहानी…
फिल्म ‘घूमर’ की कहानी की बात करें तो सैयामी खेर फिल्म में अनिका का किरदार निभा रही हैं। अनिका एक क्रिकेटर बनना चाहती हैं और इंडिया के लिए खेलना चाहती है। इस सपने को पूरा करने में उसकी दादी यानी शबाना आजमी और अनिका का पूरा परिवार उसका साथ देता है।
फिल्म में आगे दिखाया जाता है कि अनिका एक शानदार बल्लेबाज है, जो अपने दम पर महिला इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्ट भी हो जाती है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है जो उससे तोड़ देता है। जिससे बाद उसकी जिंदगी में एक ऐसे इंसान यानी अभिषेक बच्चन की एंट्री होती जो उसकी जिंदगी को बदल देता है। वो कैसे इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर कर की तारीफ…
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर कर कहा, ” कल मैंने घूमर फिल्म देखी। बहुत अच्छी लगी। बहुत दिनों के बाद क्रिकेट पर बनी फिल्म देखने में बहुत आनंद आया। इसमें क्रिकेट के अलावा भावनाएं भी हैं।
https://www.instagram.com/reel/CwEX6HsLZUZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
यह देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि खिलाड़ियों की जिंदगी कैसी होती है। खासकर चोट के बाद वापसी कितनी मुश्किल होती है। इसके बारे में आपको पता चल जाएगा।”
केआरके ने कही यह बात…
फिल्म घूमर को लेकर केआरके ने ट्विटर पर लिखा- अभी फिल्म घूमर देखी और यह बहुत भावनात्मक फिल्म है। सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हैं। आर बाल्की का निर्देशन शानदार है।
Just watched film #Ghoomer and it’s very emotional film. #SaiyamiKher and #Abhishekbachchan are at their best. R Balki’s direction is brilliant. Highly Educated people and audience of high end Multiplexes will like the film. So I give 3* to this brilliant film.
— KRK (@kamaalrkhan) August 18, 2023
उच्च शिक्षित लोगों और उच्च स्तरीय मल्टीप्लेक्स के दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। इसलिए मैं इस शानदार फिल्म को 3 स्टार देता हूं।
- Advertisement -