Friday, July 25, 2025
- Advertisement -

Meerut News: अतिक्रमण तोड़कर गायब, सिल्ट से अटे पड़े नाले

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उफ! नालों की सफाई और जलभराव से निजात दिलाने के नाम पर नगर निगम ने लोगों के साथ धोखा कर डाला। सफाई के लिए नगर निगम ने नालों पर बने अतिक्रमण पर बुल्डोजर तो चला डाला, लेकिन नालों की सफाई नहीं की। लोग नालों की सफाई का इंतजार कर रहे। अतिक्रमण हटवाने के बाद भी उन्हें जलभराव और गंदगी से निजातम नहीं मिल पाई। महानगर में दस बड़े नाले और 317 छोटे नाले हैं। इनसे पानी की निकासी की व्यवस्था है। बरसात शुरू हो गई, लेकिन नगर निगम नालों की सही तरीके से सफाई कराने में नाकाम है। कुछ बड़े नालों की सफाई ठेके पर कराई जा रही है, लेकिन छोटे नालों की सफाई पर नगर निगम के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। बरसात शुरू होने से पहले नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत खैरनगर, छतरी वाले पीर तिराहा, जली कोठी, फिल्मिस्तान सिनेमा रोड, रेलवे रोड, दिल्ली रोड, वेस्टर्न कचहरी रोड, ईस्टर्न कचहरी रोड पर नालों पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जिन लोगों ने दुकानों और घरों में आने जाने के लिए नाले पर स्लैब डाल रखे थे, उन्हें बुल्डोजर से तोड़ दिया गया। लोगों की उम्मीद थी कि अब नगर निगम नालों की सफाई करके उन्हें गंदगी और जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली रोड पर तो कई बार नालों की सफाई कराई गई, रेलवे रोड पर मात्र एक बार नाले की सफाई गई, लेकिन यह मात्र दिखावा साबित हुई। इसके अलावा जलीकोठी, खैरनगर, फिल्मिस्तान सिनेमा रोड, वेस्टर्न कचहरी रोड, ईस्टर्न कचहरी रोड पर नालों की सफाई नहीं की गई। नालों में सिल्ट अटी होने से दुर्गंध उठ रही है, जिससे लोगों का बुरा हाल है। उधर, हल्की सी बारिश होने पर जलभराव की समस्या बरकरार बनी है। लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि एक दो दिन में नालों की सफाई करा दी जाएगी, लेकिन कोई नहीं आता।

इन नालों की नहीं हुई सफाई

फिल्मिस्तान सिनेमा के पीछे का नाला।

वेस्टर्न कचहरी रोड के नाले।

ईस्टर्न कहचरी रोड के नाले।

अहमद रोड के नाला।

जाली कोठी का नाला।

सदर तहसील के पीछे का नाला।

जिमखाने के सामने का नाला।

नालों की होगी सफाई

नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि नालों की सफाई का अभियान चल रहा है। सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है। कुछ छोटे नालों की सफाई कराई गई थी, जिन छोटे नालों की सफाई नहीं हुई, उनकी सफाई शीघ्र कराई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जैनपुर, पांचली बुजुर्ग व जसड़ सुल्ताननगर गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग,...

Meerut News: वेस्ट यूपी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी स्लीपिंग मॉड्यूल्स

जनवाणी संवाददाता |किठौर: आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल्स वर्षों...

Meerut News: बड़ी साजिश रच रहा था कासिम से बना कृष्ण

जनवाणी संवाददाता |दौराला: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतातंरण...

Meerut News: आशा के जबरन धर्मांतरण में बदर और पिता पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन...
spot_imgspot_img