Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबकाया गन्ना भुगतान को डीएम ने मिल प्रबंधकों पर बनाया दबाव

बकाया गन्ना भुगतान को डीएम ने मिल प्रबंधकों पर बनाया दबाव

- Advertisement -
  • जिपं अध्यक्ष गौरव चौधरी भी रहे मीटिंग में मौजूद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने और डीएम दीपक मीणा ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर जनपद के समस्त चीनी मिल प्रबंधकों के साथ बैठक ली। किसानों के बकाया भुगतान को लेकर सभी चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द किसानों का बकाया भुगतान किया जाए। साथ ही नियमित तौल, प्रत्यक क्रय केंद्र पर इंडेंट कम न पहुंचे, सड़क पर वाहन पर ओवर लोडिंग पर लगाम लगाने के आदेश दिये।

साथ ही चीनी मिल अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने सीधे तौर पर कहा है कि किसी भी किसान से गलत व्यवहार न हो सभी किसानों से अच्छा व्यवहार करें। इसके अलावा डीएम दीपक मीणा से समय-समय पर क्रय केंद्रों का निरीक्षण करवाने के लिए भी कहा है। इस बैठक में सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगाने का भी फैसला लिया गया है, ताकि रोड पर एक्सीडेंट कम हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि इस बैठक में जिले के सभी किसानों को बेहतर वातावरण और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फैसले लिए गए है।

साथ ही जिन किसानों का बकाया है, उसको पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी अपनी तहसील पर किसान गोष्टी का भी आयोजन करें और गन्ना पर्ची समेत सभी किसानों की परेशानियों का निस्तारण किया जाए। साथी ही सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया जाए, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments