Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliट्रैफिक सीओ की ​भनक पर भागे डग्गामार वाहन चालक

ट्रैफिक सीओ की ​भनक पर भागे डग्गामार वाहन चालक

- Advertisement -
  • सीओ ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के दिए निर्देश
  • अवैध बस स्टैंडों के खिलाफ कार्यवाही कसेगा शिकंजा

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: शासन के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात अमरदीप मौर्य टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड के सामने संचालित अवैध बस स्टैंड पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे। सीओ के आने की भनक लगते ही डग्गामार चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गए।

इसके बाद सीओ ने बाइक चालकों को रोककर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। विदित रहें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध रूप से संचालित बस, टैक्सी व डग्गामार बस स्टैंडों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे।

साथ ही, सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए यातायात पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश हैं। जिसके बाद से यातायात पुलिस यातायात के नियमों को सख्ती से लागू कराने का प्रयास कर रहीं हैं।

दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों बिना परमिट के चलने वाली बसों के विरूद्ध कार्रवाई की रूपरेखा भी बनायी जा रही है। सीओ ट्रैफिक अमरदीप मौर्य ने बताया कि यातायात सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा हैं।

वाहन चालकों को यातयात के नियमें के प्रति जागरूक करने के लिए कस्बे में जगह-जगह बोर्ड लगाए जाएंगे। बिना हेलमेंट, ट्रिपल राइडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, डग्गामार वाहनों के कारण भी सड़क हादसे होते हैं। डग्गामार वाहनों को पूर्णतय प्रतिबंधित किया जाएगा। अगर डग्गामार वाहन सड़क पर चलता पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments