Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजनवाणी की खबर का असर: जागी पुलिस दोबारा लगवाए हाइट गेज

जनवाणी की खबर का असर: जागी पुलिस दोबारा लगवाए हाइट गेज

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: चौधरी चरण सिंह कावड मार्ग के निर्माण के बाद दूसरे प्रदेश में जाने व टैक्स की चोरी के लिए गंग नहर पटरी पर भारी वाहनों की बाढ़ आ गई थी जिसके चलते कांवड़ मार्ग पर रोजाना दुर्घटना हो रही थी दुर्घटनाओं को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा भारी वाहनों को रोकने के लिए नहर पुल के बराबर में हाइट गेज लगाए गए थे जो करीब 10 माह पूर्व पुलिस की मिलीभगत किसी अज्ञात भारी वाहन द्वारा तोड़ दिया गया।

भोपा निवासी समाजसेवी प्रतिक राठी एडवोकेट द्वारा इसकी कई बार शिकायत की गई थी लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी आखिरकार समाजसेवी द्वारा कोर्ट में इस मामले की शिकायत की गई कोर्ट के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा गत मंगलवार को दोबारा यह हाईट गेज लगाए गये थे।

मंगलवार की ही रात्रि को मिलीभगत करके फिर से हाईट गेज तोड़ दिए गये इस खबर को दैनिक जनवाणी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जनवाणी में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर से हाइट गेज लगवाए गए है।

थाना क्षेत्र भोपा के भोपा गंग नहर पुल के पास चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर दिल्ली व उत्तराखंड जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण होने के बाद दुर्घटनाओं को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा नहर पटरी का चौड़ीकरण होने के बाद भारी वाहनो को रोकने के लिए हाइट गेज लगाये गये थे लेकिन भारी वाहनों द्वारा उस हाइट गेज को रात्रि में तोड़ दिया गया था जिस कारण गंग नहर पटरी से भारी वाहनो का आगमन फिर शुरू हो गया था तथा गंग नहर पटरी पर फिर दुर्घटनाएं बढ़ गई थी।

जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा था भोपा निवासी प्रतीक राठी द्वारा पीडब्ल्यूडी को इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बजट न होने की बात कहते हुए हाइट गेज लगाने से मना कर दिया था आखिरकार प्रतीक राठी द्वारा जूनियर डिवीजन कोर्ट में इस मामले में बहस कर हाइट गेज लगवाने का आदेश पारित कराया गया।

आदेश के अनुपालन में विभाग द्वारा गत मंगलवार को रास्ते के दोनों तरफ हाइट गेज लगा दिए गए परंतु मंगलवार की ही रात्रि में पुलिस की गश्त के बाद भी दोबारा से हाइट गेज तोड़ दिए गए जिससे चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर भारी वाहन बेतहाशा दौड़ते नजर आए मंगलवार को जनवाणी सवांददाता ने इस खबर का संज्ञान लेकर प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी।

खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और भोपा पुलिस द्वारा इन हाइट गेज फिर से लगवाया गया जिससे क्षेत्रीय नागरिकों ने जनवाणी अखबार का धन्यवाद करते हुए राहत की सांस ली है अब देखने की बात यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी सख्ती दिखाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments