Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसख्ती का असर: नगरायुक्त निकले सुबह तो दिखाई दिये सफाई कर्मी

सख्ती का असर: नगरायुक्त निकले सुबह तो दिखाई दिये सफाई कर्मी

- Advertisement -
  • तीन सफाई नायकों के निलंबन के बाद पटरी पर लौट रही शहर की सफाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में नगरायुक्त मनीष बंसल जुट गए हैं। वह पहले ऐसे नगरायुक्त है, जो सुबह छह बजे अपना बिस्तर छोड़कर शहर के भ्रमण पर निकलकर यह चेकिंग कर रहे है कि निगम के सफाई कर्मी सफाई करने जा भी रहे है या फिर नहीं?

इससे पहले ऐसी पहल किसी नगरायुक्त ने की होती तो शायद शहर की दशा ही सुधर गई होती। अब नगरायुक्त सुबह सड़क पर गली-मोहल्लों में जा रहे हैं तो फिर अधीनस्थ अफसरों को भी ठंड में बिस्तर छोड़कर उनके साथ जाना पडेगा। इसी तरह से चलता रहा तो निश्चित रूप से शहर की सफाई में सुधार संभव हो सकता है।

सोमवार को भी नगर आयुक्त सफाई व्यवस्था को देखने के लिए लोहियानगर, बिजली बम्बा बाइपास, शास्त्रीनगर, तेजगढ़ी चैराहा, यूनिवर्सिटी रोड, जेल चुुंगी चौराहा, साकेत चौराहा तक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सह नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान हापुड़ रोड, लोहियानगर, बिजली बम्बा बाइपास के पास सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराते हुए मिले। सफाई निरीक्षक द्वारा लोहियानगर, हापुड़ रोड से एल ब्लॉक तिराहे तक मुख्य मार्ग, साइड पटरी व ग्रीन बेल्ट में स्वच्छता मित्रों से सफाई कार्य कराया जा रहा था।

सफाई कार्य में सुधार देखा गया। भ्रमण के दौरान एल ब्लॉक से तेजगढ़ी को जाने वाले मार्ग पर सुरेश चन्द सफाई निरीक्षक द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था। मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को नगरायुक्त ने निर्देशित किया कि सड़क के किनारे तथा डिवाइडरों पर पड़ी पन्नी व कूड़ा-करकट साफ कराया जाये।

तेजगढ़ी चौराहे से यूनिवर्सिटी रोड, जेलचुंगी चौराहा तथा साकेत चौराहे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अजयशील, सफाई निरीक्षक कार्य स्थल पर उपस्थित थे। कुछ कर्मचारी यूनिवर्सिटी रोड पर एक तरफ खड़े आपस में बातचीत करते पाये गये, जिन्हें नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सफाई पर ही अपना फोकस रखे।

जेलचुंगी चौराहे से जेल रोड को जाने वाले मार्ग पर नालियों की सफाई तथा सिल्ट उठवाये जाने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया। कमिश्नर के आवास के बाहर क्यारियों पर लगी रैलिंग के अन्दर से सूखी पत्तियों तथा पन्नियों को हटाये जाने के भी निर्देष दिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments