Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliट्रक की टक्कर से विद्युत खं​भा टूटा, 12 घंटे से बिजली गुल

ट्रक की टक्कर से विद्युत खं​भा टूटा, 12 घंटे से बिजली गुल

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शहर के भिक्की मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया जिसके चलते 12 घंटे से भी अधिक से विद्युत अपूर्ति ठप रही। विद्युतकर्मियों ने क्रेन व अन्य संसाधनों से घंटों मशक्कत कर दूसरा खंभा लगाया।

बताते हैं कि रात में करीब एक बजे कैराना रोड की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक जैसे ही शामली शहर के धीमानपुरा में भिक्की मोड पर पहुंचा तो वहां लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से विद्युत पोल टूटने के साथ ही सभी विद्युत तार एक दूसरे से टच होकर जोरदार आवाज करने लगे। लोगों की सूचना पर रात में एक बजे ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। गुरुवार की सुबह विद्युतकर्मियों ने पहुंचकर क्रेन आदि से टूटा हुआ पोल निकाला और दूसरा लगाने का कार्य शुरू किया। बताते हैं कि दोपहर बाद दो बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments