Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहापुड़ रोड पर कई घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

हापुड़ रोड पर कई घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

- Advertisement -
  • 33 केवी की लाइनों में रविवार को हुआ था फाल्ट
  • सोमवार तक भी सुचारू नहीं हो सकी आपूर्ति

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बरसात के मौसम में एक तरफ जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति नहीं होने से समस्या और बढ़ रही है। हापुड़ रोड के फफूंडा में रविवार को 33केवी की लाइनों में हुए फाल्ट को सोमवार को भी ठीक नहीं किया जा सका,

जबकि बागपत रोड, गंगानगर, सदर, रजबन, बीसी लाइन, बीआई लाइन, तोपखाना, लालकुर्ती, बेगमबाग, तिलक रोड, सोतीगंज आदि इलाकों में भी दिन में कई बार कट लगने से आपूर्ति बाधित रही। विद्युत विभाग द्वारा जनता को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के दावे किये गये थे, लेकिन यह दावें हवा-हवाई साबित हो रहें है। हापुड़ रोड स्थित फफूंडा में रविवार को 33केवी की लाइनों में आया फाल्ट सोमवार तक भी दूर नहीं हो सका।

दूसरे दिन भी विभाग के कर्मचारी फाल्ट दूर करने में जुटे रहे। इस दौरान यहां रहने वाली आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने से जनता पीने के पानी तक को तरस रही है। बरसात के मौसम में हैण्डपंपों का पानी पीने को मजबूर है,

जबकि एमईएस बिजली घर से होने वाली आपूर्ति लाइन में फाल्ट होने की वजह से इससे जुड़े रूड़की रोड, बीसी लाइन, बीआई लाइन, तोपखाना, लालकुर्ती के जामुन मोहल्ला, मैदा मोहल्ला, घोसी मोहल्ला, हण्डिया मोहल्ला जैसे इलाकों में डेढ़ घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

वहीं, इस संबंध में राजेन्द्र बहादुर, अधिक्षण अभियंता का कहना है कि एमइएस बिजली घर की लाइनों में फाल्ट हो गया था। इस वजह से इससे जुड़े इलाकों में करीब डेढ़ घंटा आपूर्ति बाधित रही, जबकि फफंूडा शहरी क्षेत्र से बाहर है, इसलिये वहां क्यों आपूर्ति बाधित है? इसकी जानकारी नहीं है।

बरसात को लेकर विद्युत विभाग ने जारी की एडवाइजरी

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर व बिजनौर की आम जनता के लिए विद्युत विभाग ने बरसात के मौसम को लेकर सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की है। बताया जा रहा है मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

इसको लेकर सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें। बरसात के समय बिजली के खंभों व स्टे-तार को हाथ से न छुए। बिजली के तार व खम्भों से दूरी बनाकर रखें। साथ ही जानवरों को भी खम्भों व स्टे-तार से न बाधें। बिजली आपूर्ति करने वाले सभी उपकरणों से दूर रहें जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments