Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

गांधी जयंती पर इक़रा पब्लिक स्कूल में निबंध-कला प्रतियोगिता का आयोजन

  • बच्चों को सफाई के बारे में जागरूक कर स्वच्छ्ता अभियान चलाया

जनवाणी संवाददाता |

शामली: गाँधी जयंती के अवसर पर इक़रा पब्लिक स्कूल शामली मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे मे बच्चों को समझाया गया। स्कूल मे इस अवसर पर एक निबंध और ड्राइंग प्रतोयोगिता का आयोजन कराया गया।

सोमवार को स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के बाद बच्चों और स्टाफ को सफाई सुथराई के बारे मे समझाया गया और शपथ दिलाई कि हम खुद भी स्वछता का ध्यान रखेंगे और अपने स्कूल गली मोहल्ले यहां तक कि पूरे शहर को साफ सुथरा रखने मे अपना पूरा योगदान देंगे।

आज सभी टीचर्स ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल और अपनी गली मे सफाई अभियान मे जोश के साथ हिस्सा लिया और खुद झाड़ू लगाकर अपनी क्लास मे और फिर गली मे सफाई की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद इमरान, प्रधानध्यापक कारी अकरम, सचिन, नितिन, दानिश, गुलशन, इरम, समरीन, शबीना, अफसा, गुलिस्ता, शाज़िया, फरहीन, ग़ज़ला, नययर, रजनी, अलीशा, नाज़रीन, प्रियंका, दीपक, बुशरा, हिना, नगमा, आयशा, रहमानी, आसमा, साफिया, शुमायला, फरहना, अख्तर, कारी मन्नान आदि उपस्थित रहें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img