Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarगंगा स्वच्छता पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

गंगा स्वच्छता पर निबन्ध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: ’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत डीएवी कालेज में गंगा स्वच्छता पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता से संबन्धित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्ल्प्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक ’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को ’गंगा स्वच्छता के विषय’ पर निबध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के छात्र, छात्राओं, ने, गंगा स्वच्छता से संबंधित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार मित्तल ने किया। निबन्ध प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के कला प्रवक्ता व कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी, ने बताया कि प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी प्रभाग उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में यह योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

इस कड़ी में आज डीएवी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आज कक्षा 6 से 11 तक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा मां गंगा को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाए। इस विषय पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने विचार लिखे।

उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्र-छात्रों के विचारो को सराहा। इस निबन्ध प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंग्रेजी अध्यापक अहतेशाम अंसारी, रसायन प्रवक्ता नरेश सैनी, प्रतिभा रानी यसंजीव कुमार का योगदान रहा।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता अजय कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, दिनेश कुमार, नीरज त्यागी एनसीसी अधिकारी जयवर्धन, अंकुर कुमार, डॉ ज्योति दुबे, मोनिका रानी, जया मिश्रा, सीमा रानी, सलीम जावेद, रश्मी चौधरी डॉ समरवीर सिंह, अजय पाल, व्यायाम शिक्षक सत्यकाम तोमर राजेश कुमार रामकिशन यादव, जितेंद्र मलिक, भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं का भी योगदान रहा।

डीएवी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा-यमुना एवम विभिन्न नदियों की स्वच्छता से निबन्ध में लिखे विचारो को सराहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments