Monday, March 24, 2025
- Advertisement -

यौगिक शक्ति का प्रदर्शन देख सभी रह गए दंग

  • चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में व्यास समारोह के तीसरे दिन हुआ हैरत अंगेज कला का प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीसीएसयू के संस्कृत विभाग में चल रहे व्यास समारोह में योग शक्ति का प्रदर्शन देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। समारोह का तीसरा दिन यौगिक शक्ति के नाम रहा। हर कोई योग की शक्ति देखकर हैरान रहा। समारोह के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीवान पब्लिक स्कूल की पावनी कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर दयावती मोदी अकादमी से गौरी त्यागी और तृतीय स्थान पर दीवान पब्लिक स्कूल से खुशी चौहान रही। प्रोत्साहन के रूप चतुर्थ पुरस्कार नव्या एवं अनुष्का को दिया गया।

प्रतियोगिता के बाद संस्कृत विभाग की स्नातक छात्रा टीना ने बहुत की रोचक शैली में पञ्चचामर वृत्त में विष्णुगाथा की सुंदर प्रस्तुति दी। द्वितीय सत्र में हरिवंश पुराण पर आधारित शोधपत्र वाचन हुए। जिसमें प्रो. सुधाकराचार्य त्रिपाठी ने हरिवंश पुराण में पुनर्जन्म अवधारणा विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरिवंशपुराण में पांच नाटकों के माध्यम से पांच नृत्य शैलियों में प्रद्युम्न ने जो अभिनय प्रस्तुत किया था उसको पुनर्जन्म के पञ्चतत्त्व, अग्नि, पर्जन्य, पृथ्वी, स्त्री और पुरुष के स्वरूप के रहस्य को पञ्चचामर छन्द में स्पष्ट किया। डा. संतोष कुमारी ने कहा कि उत्क्रान्ति मृत्यु के समय होने वाली एक प्रक्रिया है। जिसका वर्णन हरिवंश पुराण में स्पष्ट रूप में मिलता है।

हरिवंश पुराण में देवकी और कंस के संवाद में उत्क्रांति पूर्ण रूपेण प्रदर्शित की गई है। प्रो. चन्द्रशेखर मिश्र ने पुनर्नवा पर शोधपत्र वाचन किया एवं पारुल मित्तल ने हरिवंशपुराण में ईश्वर के अवतार विषय को स्पष्ट किया। द्वितीय कथा की प्रस्तुति संस्कृत विभाग की छात्रा सृष्टि द्वारा समुद्रमन्थन पर मनोहारी दृश्यों के साथ की गई। सबसे महत्वपूर्ण यौगिक बल प्रदर्शन रहा। इसमें विष्णु, सृष्टि एवं सपना ने कंठ से लौहदंड को मोड़कर दिखाया। टीना एवं ईशिका ने बक्षस्थल पर पत्थर तोड़कर और मोहित ने ईंट तोड़ी। अंशिका, सृष्टि, दीप्ति, दिव्या एवं अदिति ने दीपदंड त्रोटन किया। योग विज्ञान विभाग एवं आरजी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने योगासनों दिखाए। समन्वयक प्रो. राकेश शर्मा ने धन्यवाद दिया तथा सत्राध्यक्ष प्रो. नवीन लोहनी ने आशीर्वचन कहे। प्रो. वाचस्पति मिश्र ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सामूहिक विवाह के लिए आवेदन जारी

मेरठ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए लगातार आवेदन किए जा रहे हैं। अब तक 270 आवेदन आ चुके है, जिनका ब्लॉक और नगर पंचायत स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है। 12 व 13 नवंबर को इन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। जिला समाज कल्याण विभाग को इस महीने में 490 जोड़ों का विवाह कराए जाने का लक्ष्य मिला है। पूरे साल का लक्ष्य 1495 है, इनमें से अब तक 137 का जुलाई माह में विवाह कराया जा चुका है। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार शुभ मुहूर्त में कई जोडों के विवाह कराए जाएंगे।

इसके लिए 12, 13, 16 और 17 नवंबर की तारीख तय की गई है। हालांकि अभी सामूहिक विवाह का आयोजन किस जगह पर किया जाएगा, यह तय नहीं हुआ। जगह को मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल करेंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अब तक 270 आवेदन आ चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदन का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी कर रहे है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के नगर पंयायत के ईओ की ओर से सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को खरखौदा, रजपुरा, माछरा, मेरठ, किठौर और शाहजहांपुर क्षेत्र के आवेदकों का विवाह कराया जाएगा। इसके बाद 13 नवंबर को मवाना, हस्तिनापुर, परिक्षितगढ़, बहसूमा, फलावदा और मवाना कलां क्षेत्र के आवेदकों को सामूहिक विवाह में शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा 16 नवंबर को जानी खुर्द, रोहटा, सरूरपुर, सिलावखास, हर्रा, करनावल और खिवाई के बाद 17 नवंबर को दौराला, सरधना, नगर निगम मेरठ, लावड क्षेत्र के आवेदकों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए अभी जगह चिन्हित नहीं की गई है। सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए पात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा योजना का प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा पात्र जोड़ों को योजना के तहत सामूहिक विवाह में शामिल कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: देश में प्राकृतिक चिकित्सा के जनक थे महात्मा जगदीश्वरानंद:सोमेंद्र तोमर     

जनवाणी संवाददाता | जानीखुर्द: पांचली स्थित जीवन निर्माण केंद्र के...
spot_imgspot_img