Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsDehradunअंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एसटीएफ को मिली करोड़ों की ट्रांजेक्शन

अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एसटीएफ को मिली करोड़ों की ट्रांजेक्शन

- Advertisement -
  • दून की वीआईपी कॉलोनी वसंतविहार में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
  • एसटीएफ ने रातभर चली कार्रवाई, पांच गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ़ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने देहरादून की पॉश कॉलोनी वसंतविहार में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पांच लोगों के साथ बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और लाखों की रकम बरामद हुई है।

कॉल सेंटर से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है। एसटीएफ की कार्रवाई अभी जारी है। बताया जा रहा है इस गिरोह के तार कई शहर और कुछ बड़े लोगों तक जुड़े हो सकते हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लम्बे समय से देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चलाने की सूचना मिल रही थी।

रात एसटीएफ ने कुछ इनपुट पर जांच की तो शहर की पॉश कॉलोनी वसंतविहार में इसके संचालन की जानकारी मिली। यहां एसटीएफ ने गुरुवार की रात को छापा मारा तो एक भवन में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित होना पाया गया। उन्होंने बताया कि रात भर चली कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेन्टर में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

इस सेंटर से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया जाता था। एसटीएफ ने यहां से 22 कम्प्यूटर उपकरण आदि के साथ दिल्ली के रहने वाले चार और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास चार लाख से ज्यादा कैश और करोड़ो के ट्रांजेक्शन का पता चला है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में

दानिश अत्री पुत्र चन्दू अत्री उम्र 25 वर्ष, निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली,संदीप गुप्ता पुत्र रामनैन गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली,अर्चित विलफ्रिड पुत्र सुरक्षित रोनेन उम्र 26 वर्ष निवासी शनि मन्दिर कैनाल रोड देहरादून,नारायण अधिकारी पुत्र जग पाराशर अधिकारी उम्र 21 वर्ष निवासी सैक्टर 07 रोहिणी नई दिल्ली,आयुष्मान मल्होत्रा पुत्र अजय मल्होत्रा उम्र 27 वर्ष निवासी षाहदरा नई दिल्ली शामिल है। अभियुक्तों से21 कम्पयूटर मय सीपीयू, 08 मोबाईल फोन, 01 आई पैड, 01 वाईफाई, रू0 4,34,000/-(चार लाख चैतीस हजार) नकद, 01 फॉर्च्यूनर कार, 03 अदद घड़ी (इन्टरनेशनल टाईम जोने देखने के लिए) पुलिस टीम के द्वारा बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ की इस बड़ी सफलता पर आईपीएस अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने फर्जी अन्तराष्ट्रीय काल सेन्टर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही टीम की प्रंशसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने की भी घोषणा की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments