Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशराब पीने से मना करने पर परिवार पर लाठी-डंडों, ईंटों से हमला

शराब पीने से मना करने पर परिवार पर लाठी-डंडों, ईंटों से हमला

- Advertisement -
  • हमले में आधा दर्जन से ज्यादा घायल, करीब 100 से अधिक लोगों ने घर पर बोला धावा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र पीएल शर्मा रोड स्थित एक घर के बाहर शराब पीकर हुड़दंग मचाया। परिवार के लोगों द्वारा मना करने पर दर्जनों युवकों ने लाठी डंडों से लैस होकर परिवार के लोगों और महिलाओं पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन्हेंं भी गिरा गिराक पीटा। हमलावरों के पक्ष में भीड़ ने दुबारा परिवार के घर पर धावा बोल पथराव कर दिया। मारपीट पथराव की घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए।

15 19

लालकुर्ती क्षेत्र पीएल शर्मा रोड पर जगदीश कन्नोजिया की कन्नोजिया ड्राइक्लीन्स के नाम से शॉप है। नीचे शॉप बनी है। परिवार फर्स्ट फ्Þलोर पर रहता है। परिवार में दो बेटे ललित और विपुल हैं। इसके अलावा जगदीश कन्नोजिया के भाई विनोद कन्नोजिया व रवि कन्नोजिया का परिवार भी साथ रहते हैं। शुक्रवार रात दस बजे के आसपास जगदीश का परिवार अपने घर पर था। वहीं शॉप के बाहर चबूतरे पर खटीकान मोहल्ला निवासी गोलू, निक्कू,अनुज, कृष्णा, शंकर, पिंटू सहित कई अन्य युवक शराब पी रहे थे।

सभी ने शराब पीकर हुड़दंग मचाना शुरु कर दिया। शराब पीकर शोर मचाने पर जगदीश की पत्नी लक्ष्मी ऊपर से नीचे उतरकर आई और उन्हें शोर मचाने के लिए मना करने लगी। इस पर सभी ने लक्ष्मी को गालियां देना शुरु कर दिया। शोर सुनकर जगदीश और उनके बेटे ललित व विपुल भी वहां आ गए। कहासुनी के चलते सभी ने जगदीश कन्नौजिया के परिवार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। शराबी युवकों के पक्ष में खटीकान मौहल्ले के लोग ओर महिलाएं भी आ गई।

16 19

सभी ने जगदीश व रवि, विनोद और लक्ष्मी पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद खटीकान के मोहल्ले के सौ से अधिक लोग शराबी युवकों के समर्थन में आ गए और जगदीश के घर पर पथराव कर दिया। जगदीश के पूरे परिवार ने किसी तरह घर में छुपकर अपनी जान बचाई।

बवाल की सूचना लालकुर्ती पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों को दौड़ाया। मारपीट पथराव में जगदीश व उनकी पत्नी लक्ष्मी, रेनू, नीतू विनोद गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं मंजू ओर रवि सहित ललित और विपुल के भी चोट आई। मारपीट बवाल करने की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments