Thursday, September 28, 2023
HomeUttarakhand NewsRoorkeeआईआईटी रुड़की में अभिनेता अक्षय कुमार को देख उत्साहित हुए फैंस

आईआईटी रुड़की में अभिनेता अक्षय कुमार को देख उत्साहित हुए फैंस

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के परिसर में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग चल रही है। संस्थान की मेन बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए जलियांवाला बाग के कुछ दृश्य दर्शाये जा रहे हैं। शूटिंग के लिए अक्षय कुमार के अलावा काफी संख्या में कलाकार यहां मौजूद हैं।

वहीं शूटिंग के बीच में अक्षय कुमार संस्थान की मेन बिल्डिंग के गेट से बाहर आए और वहां पर खड़े अपने कुछ प्रशंसकों से उन्होंने हाथ मिलाया। अक्षय कुमार को देखते ही उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए। लोग गेट पर खड़े होकर अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, शूटिंग के दौरान संस्थान के मेन बिल्डिंग के गेट को बंद किया गया है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments