Wednesday, April 9, 2025
- Advertisement -

Tv Serial: अर्जुन बिजलानी के नए पोस्ट से फैंस ने लगाया शो ‘लाफ्टर शेफ’ के बंद होने का अनुमान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, हर दिन एपिसोड में नए नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इस शो में टीवी के सेलेब्स अपनी कुकिंग के साथ-साथ मौज-मस्ती भी करते हैं। हाल ही में शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह शो जल्द ही बंद हो सकता है। दरअसल, शो में नजर आ रहे टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी के एक नए पोस्ट से फैंस भी कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं।

शो पर जल्द ही लग सकता है

इस साल जून में रिलीज हुए इस शो को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है, जिसमें खाना बनाने के बहाने हंसी-ठिठोली का माहौल बना रहता था। हाल में ही ये चर्चा हुई थी कि शो को आगे कुछ महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा था कि इस शो को जनवरी 2025 तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब इन सभी बातों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर इस शो को अब बंद किया जा सकता है। इस वजह से इस शो का आखिरी एपिसोड अब अक्तूबर में प्रसारित होगा।

6 अक्टूबर को होगा ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर

कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चैनल की तरफ से पहले सभी कलाकारों को सूचित किया गया था और जनवरी 2025 तक की तारीखें भी मांगी गई थीं। हालांकि, इसे लेकर कोई अनुबंध नहीं किया गया था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शो का आखिरी एपिसोड अक्तूबर में प्रसारित होगा और इसकी जगह अब बिग बॉस शो को दिया जा सकता है। टीवी के इस लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो की मेजबानी एक बार फिर सलमान खान करने वाले हैं। सलमान इस बार भी बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी करते नजर आएंगे। बताते चलें कि इसका पिछला सीजन कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स पर होने वाला है।

अर्जुन बिजलानी के पोस्ट से फैंस ने लगाए अनुमान

अर्जुन बिजलानी के नवीनतम पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस शो पर जल्द ही विराम लग सकता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, बहुत मजा आया।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि ये शो राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मुनव्वर फारुकी वाले एपिसोड के साथ समाप्त हो जाएगा। इस शो का नवरात्रि स्पेशल वीकेंड प्रसारित किया जा सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img