Monday, May 29, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarबेखौफ बदमाशों ने नए कोतवाल का किया स्वागत, दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से...

बेखौफ बदमाशों ने नए कोतवाल का किया स्वागत, दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से एक लाख लूटे

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

जानसठ: पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कव्वाल के निकट बेखौफ बदमाशों ने बैंक कर्मचारी से एक लाख रुपए लूटकर नए कोतवाल का स्वागत किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग तमंचे के बल पर हुई लूट से पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए। लूट की सूचना पर सीओ व एसपी देहात पुलिस बल के साथ जाकर पीढ़ी से पूछताछ की। लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

कस्बा जानसठ स्थित बंधन बैंक में बिजनौर जिले के गांव मोहद्दीमपुर निवासी इंद्रजीत काम करता है। वह गांव सिखेड़ा व बिहारी आदि गांव से बैंक द्वारा बांटे गए लोन की किस्तो को एकत्र करके जानसठ बैंक में लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी बाइक पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कवाल गांव के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार कर उसे गिरा दिया।

बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके गले में पड़ा पैसों से भरा बैग लूट लिया। और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए। इंद्रजीत ने बताया कि उसके बैग में एकत्र किए हुए एक लाख पचास रुपए थे। जिनको बदमाशों ने लूट लिया। उसने किसी तरह कोतवाली को लूट की सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कम्मिंग की। लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। लूट की सूचना मिलने पर एसपी देहात और सीओ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शीध्र ही घटना का राजफास किया जाएगा।

घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी

बदमाशों ने जिस जगह पर घटना की है वह पुलिस चौकी से मात्र सो डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। संभवत बैंक कर्मचारी के पीछे सिखेड़ा से ही लगे हुए थे। और वह पुलिस चौकी के सामने से बेखौफ गुजरते हुए घटना को अंजाम दे दिया। लेकिन पुलिस का दूर दूर तक भी पता नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश जिस समय तमंचे के बल पर लूट कर रहे थे तो मार के दोनों और वाहनों पर आ रहे लोग की ठिठक कर रुक गए। और बदमाश देखो घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

नए कोतवाल का आते ही किया स्वागत

आज सुबह ही कोतवाली में नए कोतवाल दिनेश कुमार ने चार्ज संभाला था। आते ही बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब 3 बजे बदमाशों ने लूट कर सनसनी मचा दी। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। लूट में शामिल बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी बैंक कर्मचारियों से हो चुकी है लूट

बंधन बैंक के कर्मचारियों से पहले भी दो बार लूट की घटना हो चुकी है। कस्बा स्थित बंधन बैंक आसपास के गांव देहात की महिलाओं को समूह के रूप में लोन देता है। लोन की उगाही के लिए बैंक के कर्मचारी गांव में जाकर पैसा वसूल करते हैं। और उसे लाकर बैंक में जमा कर देते हैं। कई बार यह रकम कई लाख रुपए तक होती है। जिससे बैंक के कर्मचारी बदमाशों के टारगेट पर रहते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments