Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

वित्त साक्षरता से आर्थिक स्थिति होगी मजबूतः अभिषेक

  • डीएम नाबार्ड ने बचत, निवेश व सामाजिक सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
  • जानसठ के ग्राम तालड़ा में हुआ वित्त साक्षरता कैम्प आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगरः डीडीएम नाबार्ड अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि वित्त साक्षरता से ही आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। देश में वित्त साक्षरता लाने के लिए रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया व नाबार्ड द्वारा लीड बैंकों व एनजीओ के माध्यम से सीएफएल खोलकर अभियान चलाया गया है। मुजफ्फरनगर में सीएफएल संचालन क्रिसिल फाउन्डेशन के सहयोग से लीड बैंक पीएनबी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसकी फंडिग नाबार्ड कर रहा है।

अभिषेक श्रीवास्तव जानसठ ब्लाॅक के ग्राम तालड़ा में आयोजित वित्त साक्षरता कैम्प में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बैंकिंग में बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लगातार वित्तीय समावेशन हो रहा है और लोग बैंकों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में बैंकों का बहुत सहयोग है। बैंकों के निरन्तर सहयोग से देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि सभी बैंकों से जुड़कर अपनी बचत को बैंकों में रखें और बैंकों के माध्यम से ही निवेश करें। इसके अलावा उन्होंने सभी से सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

सीएफएल प्रबन्धक शीजा खानम ने कहा कि आने वाले समय डिजीटल का है और सभी को समय के साथ चलना पड़ेगा, जो समय के साथ नहीं चलेंगे, उनका विकास रूक जायेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह डिजीटल बैंकिंग को अपनायें और समय के साथ चलें। उन्होंने कहा कि डिजीटल अपनाते समय सुरक्षा बरतें और किसी को भी अपने एटीएम का पासवर्ड या पिन ना बतायें तथा बैंक संबंधी कोई ओटीपी भी किसी के साथ शेयर ना करें। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में पहला वित्त साक्षरता केन्द्र (सीएफएल) खतौली में खोला गया, जो जनपद के ब्लाॅक खतौली, जानसठ व बुढाना में कार्य कर रहा है। इस वित्त साक्षरता केन्द्र को प्रायोजक बैंक पंजाब नेशनल बैंक है, जो कि मुजफ्फरनगर का लीड बैंक है, जबकि इसको फंडिंग नाबार्ड द्वारा की जा रही है और सहयोग क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा किया जा रहा है। इस सीएफएल सेन्टर द्वारा तेजी के साथ तीनों ब्लाॅकों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वित्त साक्षर किया जा रहा है।

जानसठ ब्लाॅक के एफसी वसीम अहमद ने प्रतिभागियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत भारत सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता शिविर में आये लोगों वादा किया कि वह अपने परिवार के लोगों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलवायेंगे।

इस दौरान नेशनल ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लाॅक मिशन मैनेजर योगेश कुमारी, ने भी संबोधित करते हुए कहा कि गांव में समूह इसलिए बनाये गये हैं, ताकि वह अपने छोटी-छोटी बचत कर इस बचत का निवेश कर सकें। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार पाल, बैंक सखी व भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img