नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘आई नई’ को कोरियग्राफ करने वाले शेख जानी बाशा, उर्फ ‘जानी मास्टर’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि, शेख जानी के खिलाफ हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इसमें 21 वर्षीय महिला कोरियोग्राफर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार उसका यौन शोषण किया है।
मास्टर ने उनके साथ मारपीट की
मिली रिपोर्ट के मुताबिक,शिकायतकर्ता महिला कोरियोग्राफर ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से जानी मास्टर के साथ मिलकर काम कर रही थीं। आउटडोर शूटिंग के दौरान मास्टर ने उनके साथ मारपीट की। महिला की शिकायत के बाद, एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई और मामला अब नरसिंगी पुलिस को सौंप दिया गया है।
कईं धाराओं के तहत मामला दर्ज
बता दें कि ‘जानी मास्टर’ पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और किसी व्यक्ति को जानबूझकर चोट पहुंचाने सहित आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, तेलंगाना की महिला सुरक्षा शाखा की महानिदेशक शिखा गोयल ने सख्त जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि जानी मास्टर ने इन आरोपों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
तेलुगु फिल्मों में हैं कोरियोग्राफर
गौरतलाब हो कि जानी मास्टर मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में भी कई शानदार गानों को कोरियोग्राफ किया है। बॉलीवुड में उन्होंने ‘जय हो’ फिल्म का ‘फोटोकॉपी’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ टाइटल ट्रैक, ‘लाल पीली अंखियां’ और ‘स्त्री 2’ से ‘आज की रात’ और ‘आई नई’ को कोरियोग्राफ किया है।