- मौके पर तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया रेलवे रोड क्षेत्र का मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रोड स्थित महताब सिनेमा के पास बंद पड़ी झूमर और जाल की दुकान में शनिवार सुबह अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। चंद मिनटों में आग ने भीषण रुप धारक कर लिया। आग लगने से बराबर में बना होटल में चपेट में आ गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मयूर होटल के रहीस की दो मंजिला दुकान हैं। दुकान में झूमर और जाल का माल रखा हुआ था। लॉकडाउन के चलते दुकान बंद चल रही थी। शनिवार को शॉट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख राहगीरों ने दुकान मलिक को घटना की जानकारी दी, लेकिन चंद मिनटों में ही दुकान में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
आग की लपटों से बराबर में बना होटल भी चपेट में आ गया। आग लगने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीड़ित मलिक का कहना है कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, रेलवे रोड एसओ इंद्रपाल सिंह का कहना है कि शॉट सर्किट के चलते आग लगने का मामला सामना आया है।