Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसड़क सुरक्षा नियमों पालन करने को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा नियमों पालन करने को किया जागरूक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बिनौली: तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज के स्काउट छात्रों ने शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अमीनगर सराय मार्ग पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया।

इस दौरान सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, गाड़ी के सभी कागज साथ रखने प्रदूषण की नियमित जांच कराने, परिवहन एप पर वाहन के कागज रखने मास्क का प्रयोग करने आदि के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान एसआई शिव शंकर ने भी ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी। वाहन चालकों को रोककर हेलमेट न लगाने व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर नसीहत दी। कुछ वाहन चालकों के चालान भी किए गए। छात्रों ने उन वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया जो नियमों के अनुसार अपने वाहन चला रहे थे।

प्रधानाचार्य डीपी सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में छात्र छात्राओं को प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर जानकारी दी जाती है। इस दौरान रामफूल, मनोज कुमार, विनोद कुमार आर्य, धर्मेंद्र, मनीष,अंशुल, सौरभ, दीपांशु, गौरव आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments